भागलपुर: सुलतानगंज के कसमाबाद गाँव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पुर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल, पुर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव, मुखिया अरविंद मंडल के द्वारा फिता काटकर किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के पहलवान ने हिस्सा लिया| जिसमें पहले दिन दंग प्रतियोगिता के विजेता संतोष कुमार कसमाबाद, रबिश कुमार कसमाबाद, आदित्य कुमार मिरहट्टी, मुबारक खान शाहकुण्ड, एस तनवर दिल्ली, आशिश कुमार श्रीरामपुर, रहनेवाले अगले दिन रविवार को दंगल प्रतियोगिता में पहलवान से मुकाबला कराया जाएगा। सबसे श्रेठ पहलवान को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार एंव दुतीय पुरस्कार 31 सौ रूपये, तृतीय पुरस्कार 21 सौ रूपये दिया जाएगा| इस मौके पर दंगल प्रतियोगिता के सदस्य श्याम मंडल, नचिकेत कुमार, संतोष कुमार, गौतम कुमार, हर चंदर मंडल, ओपी मंडल, अमिकि मंडल सहित इत्यादि ग्रामीण एंव पहलवान मौजूद थे|