समस्तीपुर: ज़िले के कल्याणपुर थाना अन्तर्गत मील रोड मुसेपुर में विकाश कुमार झा के साथ लूटपाट की घटना के मामले में 02 अभियुक्त को 36 घंटे के अन्दर आग्नेयास्त्र एवं लुटे गए बैग के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।12 मार्च को कल्याणपुर थाना अन्तर्गत मील रोड मुसेपुर में विकाश कुमार झा के साथ तीन व्यक्ति द्वारा लूटपाट की घटना हुई। सूचना पर दिनांक 13/14 को पूछताछ हेतु कुन्दन कुमार पे० सुरेन्द्र राय ग्राम मुक्तापुर थाना कल्याणपुर द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया। पूछताछ के क्रम में कुन्दन कुमार द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया स्वीकारोक्ति वयान के आधार पर सत्यापन के क्रम में कुन्दन कुमार के द्वारा घटना में प्रयुक्त अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया गया है।
एक आरोपी की हो चुकी है मौत…
बता दें कि स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सह अभियुक्त नीतिक कुमार उम्र 18 वर्ष पिता रमेश प्रसाद ग्राम चांधरपुर थाना कल्याणपुर के घर से लुटे गए बैग को बरामद किया गया। तथा कांड में विकाश झा द्वारा दिनांक 13 मार्च को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट की घटना का आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 63/24 दिनांक 13.03.24 धारा 394 भा० द० वि० अंकित किया गया।स्वीकारोक्ति बयान में कुन्दन कुमार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गोली विकाश कुमार झा पर फायरिंग करने के क्रम में इनके साथी दीपक कुमार को भी गोली लग गयी। जिससे के बाद दीपक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी हैं। मृतक दीपक कुमार की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के मुक्तापुर निवासी सच्चिदानंद राय का पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।
जानिए क्या है मामला…
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम गांव निवासी विकास कुमार झा मुक्तापुर जूट मिल के पास सीएसपी चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह सीएसपी बंद कर बाइक से अपने घर वासुदेवपुर लौट रहा था। इसी दौरान मुक्तापुर मोईन के तबरबन्ना के पास पूर्व से घात लगाये तीन बदमाशों ने पहले पिस्तौल के बट से मारा। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली सीएसपी संचालक को छूते हुए दूसरी तरफ खड़े अपराधी के पंजरे में जा लगी।शोर सुनकर लोग जुटे और दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने आरोपी को डीएमसीएच रेफर कर दिया। बुधवार की देर शाम पटना में निधन हो गया है।
रिपोर्ट: प्रियांशु कुमार