रांची: के सदर थाना इलाके में छेड़खानी का विरोध करने वाले युवक को घर में घुसकर बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया है। अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पूरी वारदात रविवार के शाम की है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में घायल के पिता ने रौशन यादव समेत 40 अज्ञात के विरूद्ध रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस की चेतावनी देने के बाद भी नहीं माने बदमाश
आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री के साथ रोशन और उसके साथी दो दिन से लगातार छेड़खानी कर रहे थे। जब वह घर से बाहर निकलती थी तो आरोपी उन्हें कमेंट के साथ अश्लील बातें भी किया करते थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके बेटे ने रोशन और उसके साथियों को डांटा और दोबारा छेड़खानी करने पर पुलिस कम्प्लेन करने की चेतावनी दी। पुलिस की चेतावनी देने के बाद बदमाश नहीं माने और रविवार को रोशन अपने साथियों के साथ सीधे घर का धमका और उसके घर में घुसकर पहले लैपटॉप तोड़ दिया। इसक साथ ही उनके बेटे को घर से पीटते हुए बाहर निकाला, उसके बाद सभी आरोपी उनके बेटे पर टूट पड़े और लात-घूंसों से पिटाई कर डाली। मारपीट में उनके बेटे के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें भी आईं हैं। हमलावरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जाते समय धमकी दी कि दोबारा विरोध किया तो जान से मार देंगे।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
छेड़खानी और युवक को घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में रांची के सदर थाने में रौशन यादव सहित करीब 40 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया है है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया की मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर सभी आरोपियो की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे।