बिहार में सड़क हादसे में आए दिन कई लोगों की मौ’त हो रही है। मंगलवार की रात सुपौल में भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में 4 लोगों की मौ’त हो गई। 2 गंभीर हैं। सभी ऑटो से शिव चर्चा से लौट रहे थे। रास्ते में ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। मौके पर ही ड्राइवर समेत 4 ने दम तोड़ दिया। ऑटो में कुल 6 लोग सवार थे।
शहर के एनएच- 327 पर मेन रोड खादी भंडार के पास मंगलवार की देर रात 12 बजे ये हादसा हुआ है। बालू लदे ट्रक और सवारी से भरे ऑटो की इतनी जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ऑटो के परचखे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक के पहिए के नीचे घंटों डे’ड बॉ’डी फंसी रही।
मृत’कों की पहचान त्रिवेणीगंज थाने के महेशवा पंचायत के गजहर वार्ड 4 निवासी गोविंद पासवान(55), महेशवा पंचायत बेला गांव वार्ड 9 निवासी सियाराम शर्मा(55), त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशवा वार्ड 14 निवासी ममता देवी(40) और बिजली देवी(52) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान किशनदेव मंडल(50) और सकुनी देवी (52) के रूप में हुई है। घटना में एक महिला की ला’श ऑटो में फंस गई थी, वहीं अन्य दो श’व ऑटो के दोनों ओर, जबकि एक श’व ट्रक के चक्के में दब गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक सत्य नारायण राय, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। श’वों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया, जहां पंचनामा बनाकर मोर्चरी एंबुलेंस से उसे पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है।