बिहार में जोरू के गुलाम पति को पत्नी की हर बात मानना भारी पड़ गया। अपनी मेहनत की कमाई से पत्नी को सिपाही बनाने का अंजाम ये मिला कि पत्नी ने तलाक की डिमांड कर दी। ये सुन पति खड़े-खड़े सुन्न पड़ गया। उसे समझ ही नहीं आया कि जिसके लिए उसने अपनी पूरी मेहनत की कमाई लगा दी वो उसे इस तरह इस्तेमाल कर छोड़ देगी। पत्नी का कहना है कि वो अब अकेले रहना चाहती है।
दरअसल, यह पूरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव का है। जहां पत्नीपत्नी ने सिपाही की नौकरी पाते ही पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। पीड़ित पति का आरोप है कि अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने दिन रात मेहनत की, मजदूरी की, लेकिन नौकरी मिलने के बाद अब साथ रहना नहीं चाहकर तलाक मांग रही है।
बताया जा रहा कि डरहा निवासी विजय कुमार की शादी 15 जून 2013 को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी रोशनी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों का जीवन सुखमय बीत रहा था। पत्नी रोशनी और पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन विजय के पास पैसे नहीं थे। पत्नी की इच्छा को पूरी करने के लिए उसने मजदूरी की और पढ़ाने लगा। समय बीतता गया और पत्नी के मन की मुराद भी पूरी हो गई। 2022 में उसे बिहार पुलिस में बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई।
इसके बाद प्रशिक्षण के दौरान ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई। बातें कम होने लगी। अब पत्नी ने अचानक कह दिया कि हमको तुम्हारे साथ नहीं रहना है। विजय ने बताया कि साथ नहीं रहने की बात ने उसे अंदर से तोड़ दिया है। उसने पत्नी को मनाने की लाख कोशिश की, लेकिन वह नहीं मान रही है।