दरभंगा के जमालपुर थाना क्षेत्र में बकरीद में नमाज के वक्त लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हो गया। शिव चर्चा के लिए लाउडस्पीकर लगाया गया था। नमाज शुरू होते ही 50 की संख्या में लोग आए और लाउडस्पीकर खोलकर ले गए। जिसके बाद दो पक्षों में विवाद हो गया।
इसके बाद एक पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा-बूझाकर शांत करवाया। फिलहाल अभी मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। लोगों ने बताया कि जमालपुर के मखदुमपुर गांव के शिव मंदिर में शिव चर्चा चल रही थी। वहीं, सुबह बकरीद के पर ईदगाह पर नवाज अदा की जा रही थी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा कर दिया।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामान फेंका। स्थानीय लोगों की सूचना पर जमालपुर थाना प्रभारी राहुल के नेतृत्व में मौके पर दल बल के साथ पुलिस पहुंची। मामले को शांत कराया गया। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र भी मौके पर पहुंचीं। दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों से बातचीत कर साथ में चाय पी और मामले को शांत कराया। फिलहाल मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
स्थानीय सुशील कुमार सहनी ने कहा कि हम लोग घर से बाहर गए थे। इस बीच साउंड चेक करने के लिए लाउडस्पीकर बजाया। शिव चर्चा शुरू होने वाली थी। इसके बाद नमाज शुरू हो गई। इस दौरान 50 लोग आए और लाउडस्पीकर खोलकर ले गए। फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची।
ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र ने कहा कि दोनों पक्षों को आपस में बिठाकर समझा-बूझाकर मामला शांत करा दिया गया है। ऐसा मामला आगे न हो इसकी हिदायत दी गई है। आपस में भाईचारा कायम रखने के लिए संदेश भी दिया गया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर करवाई होगी।