मुजफ्फरपुर में इंडियन बैंक लूटने आए दो अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए। उनका एसकेएमसीएच में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। गोलीबारी पहले अपराधियों ने की थी। करीब 12 राउंड फायरिंग अपराधियों ने की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 5 राउंड गोली चलाई। पुलिस की गाड़ी में भी कई बुलेट लगी है। अपराधियों की पहचान सुंदरम कुमार और दीपू कुमार के रूप हुई है। सुंदरम कुमार के पैर में दो और दीपू के पैर में एक बुलेट लगी है। मौके से 9 एमएम की पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। घटना सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा की है।
कांटी के रहने वाले कुख्यात सुंदरम कुमार पर जिले में 12 बैंक लूट, डकैती की प्राथमिकी दर्ज है। इसके अलावा उड़ीसा, कोलकाता समेत कई राज्यों में भी बैंक के लूट के मामले दर्ज हैं। जिले में कुछ महीने पहले ग्रामीण बैंक में लूट की घटना में शामिल था। जिला पुलिस की विशेष टीम लगातार उसके ठिकाने पर रेड कर रही थी। वह लगातार फरार चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि दूसरे अपराधी मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता के रहने वाले दीपू के ऊपर भी तीन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है। उसका विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
सिवाइपट्टी थानेदार मनमोहन कुमार ने बताया कि बनघारा का इंडियन बैंक शिवहर, पूर्वी चंपारण और मोतीपुर, कांटी, मीनापुर और सिवाइपट्टी के बॉर्डर पर है। बैंक में सुरक्षा के लिए थाने से तीन गार्ड तैनात किए गए हैं। सोमवार को दो युवक गमछा बांधे आए थे। बैंक के आसपास रेकी करते हुए दिख रहे थे। संदेह होने पर गार्ड ने सूचना दी। पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। अपराधियों ने देखते ही पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी। इसके बाद आत्मरक्षा हुई फायरिंग में दोनों बैंक लुटेरों के पैर में गोली लगी है।