बिहार में मानसून एक्टिव है। गुरुवार को पटना के साथ-साथ दरभंगा, बेतिया, मोतिहारी, नवादा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, नेपाल में बारिश के कारण तराई वाले इलाके की कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। इधर, किशनगंज में मरिया नदी पर बना 70 मीटर लंबा पुल धंस गया।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पटना, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा और बेगूसराय शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में मानसून पहुंच चुका है, उनमें किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण, पटना और वैशाली शामिल है। मौसम विभाग ने बताया है कि 29 और 30 जून को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश के आसार हैं। वहीं 1 और 2 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश का पूर्वानुमान है।
आईएमडी ने बताया कि 3 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। वहीं 28 जून के मौसम की बात करें तो पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपराण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में बारिश की संभावना है।