NEET UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को पटना AIIMS के तीन डॉक्टर को हिरासत में लिया है। सीबीआई टीम तीनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। इनके रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है।
नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले आईएएस अधिकारी और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ED की छापेमारी खत्म हो गई है। संजीव हंस के साथ-साथ उनके बिजनेस पार्टनर पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी पूरी हो गई है। ईडी की टीम को इस छापेमारी में ऐसे सुराग हाथ लगे हैं, जिससे चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीनों डॉक्टरों के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई ने जब्त किया है। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पेपर चोरी करने वाले से लेकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने, उन्हें रटाने से लेकर इस कड़ी में शामिल हर चेहरे को दबोच लिया है। पूरे मामले में अब बस एक मिसिंग लिंक है। वह है कि पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना जालसाजों तक कैसे पहुंची और यह सूचना किसने दी। एजेंसी अब इसी कड़ी को तलाश रही है।
CBI ने मंगलवार को पंकज कुमार और राजू को गिरफ्तार किया है। पंकज ने ही ट्रक से पेपर चुराए थे। सीबीआई इन्हें रिमांड पर लेकर ट्रांसपोर्ट की सूचना देने वालों के बारे में पूछ रही है। बुधवार को सीबीआई ने पंकज और राजू से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की। NEET पेपर लीक केस सीबीआई को हैंडओवर करने के बाद 25 दिनों में 7 राज्यों से अब तक 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
सुप्रीम कोर्ट में विवादों से घिरी NEET UG 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर गुरुवार यानी की आज सुनवाई होगी। सीजेआई चंद्रचूड, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज की पीठ 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इससे पहले पीठ ने 11 को परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई 18 तक के लिए स्थगित कर दी थी।