Union Budget 2024: केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया गया, इस बजट में बिहार को खूब सौगातें मिलीं। हालांकि सोमवार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर निराशा हाथ लगी थी, लेकिन बजट के आने के बाद बिहारवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय सीतारमण का धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘बिहार को अनुमानित 1.5 लाख करोड़ की सौगात देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद।’
नितिन नवीन ने कहा कि ‘दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, यह बजट ‘नए भारत’ का प्रतीक है। आम बजट गांव, गरीब, किसान, महिला एवं नौजवानों समेत 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं, आशाओं एवं अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।’
बजट 2024 में बिहार को क्या-क्या मिला?
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बिहार को केंद्र की ओर से पटना-पूर्णिया और बक्सर-भागलपुर समेत तीन एक्सप्रेस-वे देने की घोषणा की। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर ब्रिज बनाने और सड़कों के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार के सहयोग से होने की बात कही।
- बजट 2024 में पुल और सड़क निर्माण योजनाओं पर कुल 26,000 करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया पावर प्लांट समेत अन्य पावर प्रोजेक्ट पर 21,400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- बिहार में नए एयरपोर्ट मेडिकल कॉलेज और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा, पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त आवंटन दिया जाएगा।
- मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों को तुरंत स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर, गया में एक इंडस्ट्रियल नोट का विकास किया जाएगा, जो सांस्कृतिक महत्व के प्राचीन केंद्रों को आधुनिक अर्थव्यवस्था के भविष्य के केंद्रों में विकसित करने के लिए एक अच्छा मॉडल भी साबित होगा।