Rakshabandhan Special Train: 15 अगस्त और रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर झारखंड और बिहार जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालत यह हैं कि किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं है। इसी को देखते हुए अब इंडियन रेलवे में 18 रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है रेलवे ने कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, इन ट्रेनों से यात्रा कर यात्री अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं।
त्योहार पर सभी लोग सुरक्षित अपने घर जा सकें, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से इसे लेकर लिस्ट और समय सारणी भी भी जारी कर दी गई है।
रेलवे के अनुसार, सहरसा से रानी कमलापति स्पेशल (01664), जयनगर से अमृतसर जंक्शन (04651), पटना जंक्शन से अहमदाबाद (09418), बरौनी जंक्शन से उधना जंक्शन (09034), मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद (05293), दानापुर से भेस्तान (09064), बरौनी से मुंबई सेंट्रल (09146) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।
भारतीय रेलवे की ओर से जारी ट्रेनों की सूची में 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक ट्रेनों में सीट उपलब्ध रहेगी। रक्षाबंधन को देखते हुए रेलवे ने फैसला किया है, इसमें ट्रेन नंबर 2397, गया से आनंद विहार टर्मिनल जो शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।