Ranchi, The HD News: चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMVP) झारखंड के काफी करीब आ चुका है। कोलकाता में एक मामला सामने आया है। वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए झारखंड अलर्ट मोड में आ गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट भी सजग हो गया है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स सहित राज्य के सदर अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
रिम्स में जल्द शुरू होगी जांच
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की वजह से राज्य में आपाधापी न मचे, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। रिम्स माईक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. डॉ मनोज कुमार के मुताबिक एचएमपीवी जानलेवा नहीं है पर सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वायरस की बढ़ती चिंता को देखते हुए रिम्स में जांच की व्यवस्था की जा रही है। रिम्स में जल्द ही जांच शुरू कर दिया जाएगा।
खरीदे जाएंगे टेस्ट किट
फिलहाल जांच मशीन और किट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही एनआईवी, पुणे से चीजें उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसके लिए एनआईवी, पुणे को चिट्ठी लिखी गई है। रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार इसकी गहन निगरानी की जा रही है। इससे निपटने को लेकर राज्य पूरी तरह तैयार है। वहीं जमशेदपुर के एमजीएमसीएच जमशेदपुर में भी जांच शुरू कराने के प्रयास किए जाएंगे।
वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, माईक्रोबायोलॉजी विभाग, रिम्स के एचओडी प्रो. डॉ मनोज कुमार एवं स्टेट आईडीएसपी डॉ प्रवीण कर्ण की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक प्रो डॉ अतुल गोयल के साथ मीटिंग हुई है। जिसमें राज्य को अलर्ट रहने को कहा गया है। हालांकि विभाग की ओर से आधिकारिक गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं की गई है पर सजग रहने को कहा गया है।