रांची | बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में गुरूवार को ईडी की टीम ने हजारीबाग डीएमओ अजीत कुमार से कुछ दस्तावेज हासिल किये हैं। इन दस्तावेज के आधार पर ईडी पूरे मामले का विश्लेषण कर रही है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ईडी ने हजारीबाग के डीएमओ कार्यालय का सर्वे किया था।
इस दौरान वहां से कुछ दस्तावेज जांच के लिए जब्त किये, लेकिन कुछ दस्तावेज लेने शेष रह गये थे।मालूम हो कि ईडी ने अंबा प्रसाद के परिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज ईसीआईआर की जांच के दौरान चार जुलाई को छापेमारी की थी। अंबा प्रसाद के कार्यालय, उनके भाई के सीए और बालू कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान बालू के अवैध कारोबार से संबंधित दस्तावेज ईडी को मिले थे।