गया के 2 विधानसभा उपचुनाव बेलागंज और इमामगंज में 13 नवंबर से शुरू होना है। इसे लेकर महागठबंधन और एनडीए के नेताओं के द्वारा जनसंपर्क और चुनाव प्रचार जोरदार किया जा रहा है। सभी पार्टी खुद को बेहतर दिखाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को बेलागंज के लक्ष्मीपुर में राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के समर्थन में ओसामा साहब का जनसभा आयोजित किया गया था। यह घटना शनिवार रात की है. जनसभा में शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा सहाब के द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया. उन्होंने राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पर कहा कि अगर जनता को लगता है कि इनसे कोई भूल चुक हुई हो तो, आप कृपया इन्हें माफ कर दें, इसकी जिम्मेदारी हम लेते है. इतना कहते हीं भीड़ से आवाज आती है कि यह माफी के लायक नहीं है। इतना कहते ही राजद समर्थकों ने भरी जनसभा में युवक की पिटाई करने लगे। मौजूदा लोगों ने भीड़ से युवक को निकालकर एक दुकान में पहुंचाया। स्थानीय लोगो की पहल से युवक को किसी तरह छुड़ाया गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।