13 नवंबर से विधानसभा उपचुनाव होने को है. जिसके नतीजे 23 नवंबर तक आ जाएंगे. इस सियासी माहौल में पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा है कि बिहार विधान सभा के तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज उप चुनाव में चारों सीट पर एनडीए की ही प्रचंड जीत होगी । जनता का मिजाज पूर्णतः एनडीए के साथ है । इन सीटों पर जनता को मिल रहे अपार जनसमर्थन से एनडीए के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और विजयी इतिहास बनाने वाले हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में चौतरफा विकास से जनता पूरी तरह से प्रसन्न है । उप चुनाव में मतदाता अपना एक-एक मत एनडीए को देने के लिए कृत संकल्पित लग रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों पर जनता मुहर लगा चुकी है । एनडीए की सरकार में ही जनता का कल्याण संभव है ।