रांची। झारखंड के विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। यह बंद बुधवार, 4 जून 2025 को पूरे राज्य में प्रभावी रहेगा। संगठनों ने राज्य भर में अपने प्रमुख सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर यह बंद बुलाया है।
बंद के दौरान केवल आपातकालीन मेडिकल सेवाएं ही चालू रहेंगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। अक्सर देखा गया है कि बंद की जानकारी के अभाव में लोग सड़कों पर निकल पड़ते हैं और बंद समर्थकों से झड़प की स्थिति बन जाती है, जिससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ता है।
बंद के समर्थन में राज्य के कई प्रमुख आदिवासी संगठन सड़कों पर उतरेंगे। बंद का आह्वान सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद, धार्मिक स्थल मरांग बुरू, पारसनाथ हिल्स (गिरिडीह), लुगु बुरू, मुधर हिल्स (पिठोरिया), दिउरी दिरी (तमाड़) और बेड़ो महदानी सरना स्थल जैसे मुद्दों को लेकर किया गया है। इन स्थलों के संरक्षण और आदिवासी अस्मिता की रक्षा की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर आंदोलन तेज किया है।
संगठनों का कहना है कि उनके धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर लगातार प्रशासनिक उपेक्षा और अतिक्रमण की घटनाएं हो रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बंद को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। आम लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।