रांची | भारतीय मौसम विभाग ने झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में डिप्रेशन (गहरा दबाव) के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रदेशवासियों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। मंत्री ने साफ कहा कि “हर जन की सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है” और प्रशासन, स्वास्थ्य केंद्र व आपदा राहत टीमों को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है।
मुख्य निर्देश एवं सावधानियां
1. जनता से अपील — बिना जरूरत घर से न निकलें, खासकर बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें।
2. निचले इलाकों में जलजमाव या बाढ़ की आशंका वाली जगहें खाली करें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं।
3. अस्पतालों व हेल्पलाइन 24×7 अलर्ट पर हैं, इमरजेंसी के लिए 104 पर कॉल करें।
4. स्वास्थ्य केंद्रों को आपदा प्रबंधन व आपातकालीन सेवाओं के लिए चौकस रहने को कहा गया है।
5. पानी उबालकर पिएं और साफ-सफाई रखें, संक्रमण से बचाव करें।
6. सरकारी स्तर पर सड़क, राहत सुरक्षा और हर मदद की व्यवस्था को चौकस किया गया है।
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “प्राकृतिक आपदा में सरकार एक परिवार की तरह जनता के साथ है। घबराने की जरूरत नहीं, पर सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है।” सभी जिलों में अस्पताल और हेल्पलाइन पूरी तैयारी में हैं।
झारखंड के लिए यह अलर्ट मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जारी किया गया है, ताकि भारी बारिश, बाढ़, जलजमाव और स्वास्थ्य संबंधी खतरे से लोगों की सुरक्षा की जा सके।