Patna: Amit Shah in Bihar अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे। रविवार को उन्होंने गोपालगंज में रैली के दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।
इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि इनका काम है झूठ बोलना इनका काम है, जुमला करना इनका काम है। इन लोगों का काम है लालू यादव को गाली देना यह फैशन है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं।
तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलते जाना जुमला बाजी करते जाना। अगर इन लोगों ने विकास किया है 20 सालों में से कहां-कहां किया यह बताएं अगर देश के प्रधानमंत्री ने बिहार को पैकेज दिया है तो बताना चाहिए किस-किस सेक्टर में पैकेज दिया है।
इनका काम ही है जहां-जहां चुनाव है वहां आना झूठ बोलना। जुमलेबाजी करना फिर यहां से वहां चले जाना।