दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। रविवार की रात दल्लूचक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरों ने ढाई लाख रुपये के इलेक्ट्रिक वायर और दुकान में रखे 45 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया। चोरी की वारदात करीब 2 बजे सुबह हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के बाहर लगे शटर को फैलाकर भीतर घुसपैठ की। खगौल थाना के अनुसार, कुल छह चोर थे। तीन चोर शटर तोड़कर अंदर गए, जबकि बाकी तीन बाहर गश्त करते नजर आए। चोरों ने दुकान में लगे तीनों कैमरों में से दो को बंद कर दिया, लेकिन एक कैमरे ने盗 चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। इस कैमरे में चोरी करते हुए एक चोर का चेहरा भी साफ देखा जा सकता है। सभी चोर हॉफ पैंट पहने और चेहरे पर गमछा झका हुआ था।
चोरी के बाद चोर आराम से टहलते हुए मौके से भाग गए। दुकान के मालिक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे, जबकि चोरी की खबर उनके पास बुधवार सुबह करीब 3 बजे गई। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले सप्ताह में दो बाइक चोरी की घटनाएं भी हुई हैं, जिससे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।
स्थानीय पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम नजर आ रही है। पीड़ितों की शिकायत पर भी रिसीविंग नहीं दी जा रही है और इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग की कमी बताई जा रही है। खगौल थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है और जांच जारी है।
यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चुनौती है, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस से लोगों को जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।