जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेलागंज समेत सभी चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक ऐतिहासिक विजय के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राजद समेत इंडिया गठबंधन के दलों के झूठे वायदों को नकार कर लोग विकास, स्थायित्व, निरंतरता एवं सामाजिक सौहार्द के लिए विगत 19 वर्षों की नीतीश सरकार की अनगिनत उपलब्धियों के आधार पर वोट करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़को, पुल, हाईवे, फ्लाइओवर्स, सेतु एवं महा सेतुओं के साथ राज्य में आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, तो वहीं हर घर बिजली, पीने का पानी एवं शौचालय जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को राज्य सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि नौकरियों एवं रोज़गार देने के सवाल पर नीतीश सरकार ने वायदे को अमलीजामा पहनाया है, वहीं दूसरी तरफ़ कमजोर वर्गों जैसे अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि न्याय के साथ विकास का बिहार माॅडल सर्वश्रेष्ठ है। बेहतर क़ानून व्यवस्था से सामाजिक सौहार्द भी एक मिसाल बना है। उन्होंने कहा कि 58500 करोड़ रुपये के केंद्र सरकार से मिले स्पेशल पैकेज ने पर्यटन, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना के विस्तार में जान फूंक दी है।