बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ राजो बाबू के निधन पर राजद नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि इनके निधन से समाजवादी आंदोलन तथा राज्य को अपुरणीय क्षति हुई है ।
राजो बाबू के निधन का समाचार सुनकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, बीनू यादव,पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, प्रो चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ,मधेपुरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रो कुमार चंद्रदीप यादव और कई अन्य नेताओं ने शोक जताया है। यह कर्मठ एवं अपने कार्यों के प्रति ईमानदार थे। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजो बाबू के निधन का समाचार सुनते ही उनके सम्मान में राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया और इनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।