सांसद फुरकान अंसारी ने 13 अगस्त 2025 को जोरदार बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति दिखावे से नहीं, सिद्धांतों से साबित होती है। उन्होंने भाजपा के “हर घर तिरंगा” अभियान को वोट बैंक की राजनीति बताते हुए कहा कि देशभक्ति झंडा फहराने या नारे लगाने से नहीं, बल्कि संविधान का सम्मान करने और महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने से होती है।
अंसारी ने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग जनता का जनादेश चुरा सकते हैं, वे देश के सच्चे राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते।
उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वे गोडसे की सोच को बढ़ावा देते हैं और उनका राष्ट्रभक्ति का इतिहास तथाकथित है।
फुरकान अंसारी ने कांग्रेस के नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हुए कहा कि सच्ची देशभक्ति उनके विचारों और समर्पण में निहित है। उन्होंने यह भी कहा कि “हर घर तिरंगा” से ज्यादा जरूरी है हर दिल में तिरंगा होना, यानि देशभक्ति की सच्ची भावना।
उन्होंने जोर देकर कहा, “राष्ट्रभक्ति दिल में होनी चाहिए, ताकि झंडा गिर भी जाए तो तिरंगा हमारे सिर और विचारों में हमेशा ऊंचा रहे।”