पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को दौरा पर आने वाले थे। यह दौरा बेटियां में होने वाला था, लेकिन पीएम का यह दौरा
एक बार फिर से टाल गया है। पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल का कहना है कि पीएम का यह
कार्यक्रम स्थिर कर दिया गया हैं। फिल्हाल नई तारीख जारी की जाएगी। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री का यह
कार्यक्रम 13 जनवरी को निर्धारित था, लेकिन बिहार में राजनीति उत्पात होोने के कारण दूसरी तारीख भी टाल दी गई।
पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार द्वारा तीसरी बार दौरा टाला गया हैं, क्योंकि बीजेपी के साथ उनके सीएम बनने के ख्वाब से
पीएम बनने का ये पहला दौर होता। पीएम और सीएम डोनॉन का साथ में मंच शेयर करना भी संभव था।