रांची के मांडर प्रखंड के सुरसा पंचायत में इंडियन बैंक की ब्राम्बे शाखा ने वित्तीय समावेशन सैचुरेशन और री-केवाईसी शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना था।
भारतीय रिजर्व बैंक के रांची क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, री-केवाईसी प्रक्रिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक अनुपम निलेश कच्छप ने बताया कि यह पहल ग्रामीणों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने की एक अहम कोशिश है।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस तरह के आयोजन ग्रामीण इलाकों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।