Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की छवि को धूमिल करने के आरोप में एक बड़े यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मंत्री के आप्त सचिव अजहरुद्दीन ने इस संबंध में आज दिनांक 30.04.2025 को जगन्नाथपुर थाना, रांची में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर धारा 356 B.N.S एवं आई.टी. एक्ट 66D/67 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अजहरुद्दीन ने बताया कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की छवि क जानबूझकर धूमिल करने की कोशिश की गई।
“न्यूज़ हाट” नामक यूट्यूब चैनल और उसके संपादक कुमार कौशलेंद्र द्वारा एक झूठे एवं भ्रामक वीडियो के माध्यम से मंत्री को बदनाम करने की कोशिश की गई। यह कृत्य न सिर्फ पत्रकारिता की आड़ में की गई साजिश है, बल्कि राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी खुला हमला है।
आप्त सचिव अजहरुद्दीन ने कहा “यह एक गहरी साजिश है। यह तथाकथित मीडिया संस्थान झूठे तथ्यों के आधार पर नकारात्मक प्रचार कर, मंत्री महोदय की छवि पर प्रहार करने का कुत्सित प्रयास कर रहा है। जब ब्लैकमेलिंग में असफल होते हैं, तब ये तथाकथित पत्रकार झूठ और मनगढ़ंत विश्लेषण परोसकर जनमत को गुमराह करने लगते हैं।
उन्होंने कहा इस साजिश में प्रयुक्त वीडियो की सामग्री हाईकोर्ट में लंबित एक मामले को तोड़-मरोड़कर, बिना किसी प्रमाण के प्रस्तुत की गई, जिससे मंत्री महोदय की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। इससे पूर्व भी उक्त यूट्यूब चैनल पर कई झूठी एवं भ्रामक खबरें प्रसारित की जा चुकी हैं, जिनका उद्देश्य मात्र राजनीतिक ब्लैकमेलिंग रहा है।
आप्त सचिव ने कहा हमारी तीन प्रमुख मांगें हैं:
1. न्यूज़ हाट यूट्यूब चैनल को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए।
2. संपादक कुमार कौशलेंद्र को अविलंब गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. साइबर सेल एवं सक्षम एजेंसियों के समन्वय से इस मीडिया माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा जाए।