झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को रविवार रात बोकारो में अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली। फोन करने वाले ने अपशब्दों का इस्तेमाल कर कहा, “तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे।” मंत्री ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। इससे पहले भी उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंत्री ने कहा है कि वह किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और कानून अपना काम करेगा।
क्या आपको लगता है कि मंत्री को बेहतर सुरक्षा मिलेगी?