राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक में तिरहुत प्रमंडल के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक में महागठबंधन के दलों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हुए और उम्मीदवार गोपी किशन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. सदन से लेकर पंचायत स्तर तक के चुनावों में हर स्तर पर महागठबंधन की शक्तियां एकजुट होकर कार्य कर रही है और इसे मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से महागठबंधन की ओर से प्रचार अभियान चलाया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के उम्मीदवार गोपी किशन की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाताओं से सम्पर्क के लिए महागठबंधन की ओर से कार्यक्रम और जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा.