बिहार: बिहार बोर्ड के इंटर के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। 24 फरवरी से जारी कॉपी चेकिंग का कार्य जल्द ही समाप्त होने वाला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 20 मार्च तक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि टपर का वेरिफिकेशन 11 मार्च से होने की संभावना है। परीक्षा समिति की तरफ से तमाम कार्य किए जा चुके हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर आनलाइन नंबरों की इंट्री उसी दिन कराई जाएगी, ताकि कार्य जल्दी हो सके।
परीक्षा समिति द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा समिति द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। जो कि छह या सात मार्च तक हर हाल में पूरा हो जाएगा। इसके बाद टॉपर्स के साक्षात्कार का कार्य होगा, जो 11 मार्च से आयोजित किया जा सकता है। जिसके बाद रिजल्ट प्रकाशित करने पर अंतिम मुहर लगेगी।
13,04,352 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,77,921 छात्र और 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं
परीक्षा समिति ने इंटर का रिजल्ट 20 मार्च तक प्रकाशित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कि इस साल करीब 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,77,921 छात्र और 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड हर साल समय से पहले रिजल्ट घोषित करने का रिकार्ड बनाते आया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही लग रह है।