पटना: राजसभा चुनाव को लेकर नामांकन का शिलशिला शुरू हो चुका है। बुधवार को बिहार में दोनो बड़े गठबंधनों के 4 नेताओं ने अपना-अपना नामांकन पात्र भरा जिसमें इंडी गठबंधन से एक तथा एनडीए गठबंधन से 3 लोगों ने नामांकन भरे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने इंडी गठबंधन के तरफ से नामांकन दाखिल किया तो वहीं दूसरे तरफ एनडीए गठबंधन में जदयू से संजय झा तो वही बीजेपी से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह ने नमंकन दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल के बाद जहां एनडीए खेमे में जश्न का माहौल दिखा वहीं इंडी खेमे से अखिलेश प्रसाद ने बयान भी जारी करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग दूसरों की पार्टी तोड़ने का प्रयास किया उनके अंदर भी टूट हो गई है। वहीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोनिया गाँधी रायबरेली से जीत का आटी थी। लेकिन वो बीमारी के वजह से खुद ना तो राज्य सभा में आना चाहती थी ना लोक सभा में लेकिन पार्टी के लोगों ने दबाव बना कर उन्हें राज्यसभा में नामित करने का फैसला लिया है। और आज वे नामांकन दाखिल करने गई है।