रेलवे विभाग द्वारा आए दिन कई तरह के फैसले लिए जाते हैं। अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को और आसान-सरल बनाने के लिए लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। जिनका विवरण निम्नानुसार है –
रद्द ट्रेनें –
1. लखनऊ और पाटलिपुत्र से 26 जून, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस।
2. आनन्द विहार से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल।
3. मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल।
4. आनन्द विहार से 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल।
5. जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल।
6. नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल।
7. सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें –
1. बरौनी से 25 और 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
2. दरभंगा से 25 और 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
3. नई दिल्ली से 25 और 26 जून को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
4. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
5. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें –
1. अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
2. काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन –
काठगोदाम से 24 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।