रांची: इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित उलगुलान न्याय रैली में पांच लाख लोगों के जुटने के दावे और होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दो हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इसमें शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 500 ट्रैफिक पुलिस के जवान लगाए गए हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल तक जाने के रूट और पार्किंग भी चिन्हित किया गया है।
सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम
इस उलगुलान रैली में शामिल होने के लिए झारखंड सहित दूसरे राज्य से भी लोगों के आने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 11 बजे से होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक देश के बड़े नेताओं का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। वहीं राहुल गांधी के मंच पर आने का समय तीन बजे के करीब का है।