गुरुवार को जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बेलागंज विधानसभा उप-चुनाव की एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी मनोरमा देवी के आशीर्वाद सभा सह नामांकन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को चुनाव चिन्ह तीर छाप पर वोट करने की अपील की। एक ओर हमारा एनडीए गठबंधन है जिसने बिहार में विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वहीं दूसरी ओर 15 वर्षों तक सरकारी खजाने लूटकर बिहार को विनाश की ओर धकेलने वाली राजद जैसी नकारात्मक शक्तियां हैं। बेलागंज की जनता 33 वर्षों के बाद बदलाव की नई इबारत लिखने के लिए आतुर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकास की नई उड़ान मिली है। सामाजिक न्याय के मूलमंत्र को अपनाते हुए हमारे नेता ने समावेशी विकास का नया माॅडल प्रस्तुत किया है। वहीं, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने की मुहिम में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास डबल इंजन की एनडीए सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र का उज्ज्वल भविष्य परिवारवादी राजनीति से नहीं बल्कि जनसेवा की नीति से तय होगा।