बिहार : आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की कार्यकारणी बैठक होनी है। यह बैठक आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता मेँ होनी है। यह बैठक बहुत ही महुत्वपूर्ण है, क्युकी इस बैठक मेँ अहम फैसले लिए जाएंगे। लेकिन, बैठक शुरू होने से पहले ही लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री ने फेस्बूक पर एक विडिओ जारी किया जो तेजी से वाइरल हो रहा है
तेज प्रताप का वाइरल बयान
तेज प्रातप यादव ने एक विडिओ पोस्ट किया है जिसमे वह एक सोफ़े पर बैठे हुए है और एक डायलॉग कह रहे है, ” हम बहुत जल्द सरकार गिराने जा रहे है और बिहार का अगला सीएम आपके सामने बैठा है”। इस विडिओ के साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है। वह लिखते है की लीडर्शिप कोई पद या टाइटल नहीं, एक एक्शन हैं। जब आप लगता प्रयास करते है तभी बदलाव देखने मिलते हैं। इसलिए ज्यादा सपने देखें, ज्यादा सीखें और ज्यादा करें। उनके इस सियासी बयान से बिहार की राजनीति कपकपा उठीं हैं।