PM Shri Yojana: बिहार के सरकारी स्कूलों को पीएमश्री योजना का दर्जा देने की कवायद शुरू हो गई है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया है कि राज्य के 17,046 स्कूलों को और पटना के 581 स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा देने के लिए चिह्नित किया गया है। स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा मिलने के बाद केंद्र सरकार उन सभी स्कूलों के विकास पर खर्च करेगा। इसके साथ ही स्कूल के नाम के आगे पीएमश्री शब्द जुड़ जाएगा।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि चििह्नत स्कूलों को इस जोड़ने के लिए आवेदन करना सुनिश्चित करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आवेदन के बाद एक से सात अगस्त तक प्राप्त आवेदन की जांच होगी।
8 से 12 अगस्त तक राज्य स्तर पर जांच किए आवेदन की अनुमति दी जाएगी और 20 अगस्त चयनित स्कूलों की सूची जारी की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अपने मोबाइल नंबर से पीएमश्री के पोर्टल पर http://pmshrischool.education.gov.in पर लाग-इन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का सत्यापन जिला स्तर पर किया जाएगा।