पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा 15 फरवरी से होनी है, जो 23 फरवरी तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1585 सेंटर बनाए गए हैं। बोर्ड ने कहा है कि पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से होगी। इसके लिए नौ बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से होगी, जिसके लिए 1:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस लिये छात्रों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुचना होगा, हालंकि छात्रों के परीक्षा केंद्र पहुचने में देर होता है, तो परीक्षार्थी मुश्किल में आ सकते है।
छात्रों को आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य
बता दें कि छात्रों को आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। ठीक आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। बता दें कि इंटर की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया था। इसके बाद कुछ छात्र दीवार फांदकर प्रवेश कर गए थे। वैसे परीक्षार्थियों पर एफआईआर की जाएगी। दो साल के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें।
मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनने पर लगा रोक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनने पर रोक लगा दी है। बता दें कि ठंड को लेकर इंटर परीक्षा में बोर्ड द्वारा जूता-मोजा पहनने की छूट दी गई थी। लेकिन, अब मौसम ठीक होने की वजह से मैट्रिक परीक्षा में इसपर रोक रहेगी। साथ ही परीक्षा सेंटर का गेट अव परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले ही खोल देना होगा। सभी परीक्षार्थियों को जांच के बाद सेंटर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद पर सुरक्षा व्यवस्था का भी बेहद इंतजाम रहेगा।