नीट परीक्षा में पेपर लीक को लेकर अलग-अलग राज्यों में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को पटना के कारगिल चौक पर छात्र संगठन आइसा द्वारा प्रदर्शन किया गया। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा- सरकार कमजोर है। इसलिए पेपर लीक हुआ। हम मांग कर रहे हैं कि एनटीए को खत्म किया जाए। छात्रों ने कहा- नेट का भी पेपर लीक हुआ है। इससे ये साबित होता है कि एनटीए किसी भी एग्जाम को कंडक्ट कराने में असक्षम है। वहीं, नीट की परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा परीक्षा कराई जाए।
छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। ऐसे में री एग्जाम कंडक्ट करवाया जाए। यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में गड़बड़ी के कारण शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम को रद्द कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीबीआई को दी है।