Bihar Earthquake: बिहार के कई जिलों में आज भूंकप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6:56 मिनट पर कुछ सेकेंड के लिए जमीन कांपी, हालांकि इसका असर काफी कम रहा है। कुछ लोगों को झटके महसूस हुए, तो वो भागकर घरों से बाहर निकल गए। हालांकि शुक्रवार को आए भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है। दरअसल भूकंप का केन्द्र सिक्किम रहा, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पर लगभग 4.5 रही।
भारत में 9 अगस्त को सुबह-सुबह जमीन कांपी, भारत के सिक्किम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सिक्कम में सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर सोरेंग में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है, फिलहाल इस भूकंप में किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने भूकंप के झटके को अच्छे से महसूस किया, उनके घर की चीजें हिलने लगीं। भूकंप के झटके महसूस होते ही वे घरों से बाहर की ओर भागने लगे, लोग सड़कों पर आ गए। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके से खुली, फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
अब जानिए भूकंप क्यों आता है?
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
भूकंप आने पर क्या करें
भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर एकदम से समझ नहीं आता क्या किया जाए, लेकिन जानकारी सुझ-बूझ से ऐसे हालातों से निपटा जा सकता है। मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं । खुले मैदान की ओर जाएं। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।