पटना: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। डिप्टी स्पीकर को जोड़कर 130 वोट विश्वास मत के पक्ष में पड़े हैं। वहीं विश्वास मत पर वोटिंग से विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। इससे पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं, लेकिन किसी का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
तेजस्वी के बयान से सदन में गरमाया माहौल
बिहार में सियासी पारा लगातार गरमाई हुई है, और इस बीच तेजस्वी यादव ने जिस दिन से ‘खेल अब शुरू होगा‘ का सस्पेंस पैदा करने वाला डायलॉग दिया, उसी दिन से बिहार में सियासी खेल की संभावनाएं लोग तलाशने लगे थे। खेल किस तरह का होगा, इसे लेकर अनुमान भी लगाए जाने लगे थे। दोनों ओर (सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष) से दावे किए जाने लगे कि उनके इतने विधायक हमारे संपर्क में हैं। इससे कयासों का बाजार गरमाता रहा। और तरह-तरह की सूचनाएं आने लगीं। आरजेडी की ओर से दावा किया जाने लगा कि जेडीयू के 17 विधायक उसके संपर्क में हैं तो जेडीयू की ओर भी बताया जाने लगा कि उनके विधायकों को आरजेडी की ओर से फोन आ रहे हैं। इस बीच खबर उड़ी कि कांग्रेस के विधायक टूटने वाले हैं। फौरन 16 विधायकों को कांग्रेस ने हैदराबाद ले जाकर छिपा दिया। तो दुसरी ओर आरजेडी में भी टूट की आशंका तब स्पष्ट हो गई, जब तेजस्वी ने बैठक के बहाने विधायकों को बुला कर अपने आवास में नजरबंद कर दिया।
सदन में तेजस्वी के वार पर सम्राट ने किया पलटवार
सदन में पूरी तैयारी से आए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के वार पर जमकर पलटवार करते हुए कहा की हमारे विपक्ष के लोग तो खेला कर रहे थे, लेकिन हमलोग उन लोगो के खिलौना दे दिये। उन्होंने कहा कि 1995 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समता पार्टी का गठन हुआ. और हमें लालू प्रसाद के राज्य में हजारों लाठियां से पीटने का काम किया और बर्ताव करने का काम किया. हम लोग को तो अत्याचार देखना पड़ा उनके सरकार में मेरा घर तोड़ दिया गया ह्यूमन राइट्स कमीशन ने उसे समय आयोग का गठन किया और उस समय हमको मुआवजा देने का काम किया. वही उन्होंने कहां कि तेजस्वी तो मेरा छोटा भाई हैं, बहुत अच्छा सलाह है आप मेहनत करें. अभी तो 10 साल में आपने कोई मेहनत नहीं किया 8 साल में आगे मेहनत कर लीजिए तो बड़ा अच्छा हो जाएगा. क्योंकि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो डेढ़ साल में अरबपति बनने वाले हैं दूसरा कोई मेकैनिज्म भ्रष्टाचार का प्रतीक कौन है. और आपको पता नहीं है आज 15 साल लालू प्रसाद सत्ता में रहे तो उस दौरान उन्होंने, चारा खा गए और जब रेल मंत्री हो गए तो रेलवे का नौकरी खा गए, यही क्वालिटी आपकी है. गलतफहमी में मत रहिएगा और मैं सब जानता हूं. उन्होंने जितना गर्भ से कहा ‘खेला कर देंगे’ क्या हो गया खेला. आपको स्पष्ट तौर पर बताता हूं यह जो पांच विधायक हमारे गायब हुए हैं. यह सब का इलाज होगा गलतफहमी में मत रहिए