पटना: विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को शुरू होते ही विपक्षी सदस्य सरकार के बिरुध नारे लगाने लगे। सीएम के आदेश पर भी स्कूल के समय में अपेक्षित बदलाव नहीं करने का आरोप लगाते हुए वेल में आ गए। हंगामे पर सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुबह 9.45 बजे तक शिक्षक पहुंचेंगे ताकि पढ़ायी दस बजे से शुरू हो जाए। शिक्षकों को विद्यार्थियों से 15 मिनट पहले आना पड़ता है। शाम को चार बजे बच्चों को भेजने के 15 मिनट के बाद शिक्षक भी चले जाएंगे। यही तरीका है। यही हमने शिक्षा विभाग को कह दिया है।
सीएम के आदेश का केके पाठक नहीं करते है पालन
वही उन्होंने कहां है कि यह व्यवस्था हमेशा से रही है। इसमें कोई इधर-उधर करेगा तो कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि के के पाठक सबसे ईमानदार अधिकारी हैं। वह पैरवी नहीं सुनते हैं, इसीलिए आपलोग कार्रवाई की बात करते हैं। वहीं, बाहर प्रेसवार्ता में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश का भी के के पाठक पालन नहीं करते हैं।
आप मेरा मुर्दाबाद करते हैं, हम आपको जिंदाबाद कहते हैं
सीएम ने विपक्षी सदस्यों को कहा कि आप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते हैं, हम आपको जिंदाबाद कहते हैं। जितनी बार लगाना है मुर्दाबाद लगाइए, हम सबका जिंदाबाद करेंगे। जितना मुझे मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा। आपलोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा। एक सीट भी नहीं मिलेगी। इसलिए लगाइए नारा। आपलोग अब अपने क्षेत्र में ही हंगामा कीजिएगा, यहां नहीं आ पाइएगा।