पटना। मंगलवार को राजधानी समेत 20 जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, इस दौरान पछुआ हवा का असर भी देखने को मिलेगा।
गर्मी से मिलेगी राहत
दरअसल बीते दिनों मानसून का असर कमजोर पड़ गया था, यही वजह है कि पटना समेत अन्य जिलों की बारिश नहीं हुई। ऐसे में दिन के तापमान और नमी में इजाफा हुआ, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। फिलहाल अब गरज-तड़क के साथ कहीं-कहीं बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
इन जिलों में होगी बारिश
आज जिन जिलों में वर्षा होगी उनमें कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, अररिया, मुंगेर, जमुई, पूर्णिया, बांका, मधेपुरा और भागलपुर शामिल हैं। वहीं पटना, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, बेगूसराय, गया, नालंदा और नवादा में भी बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में कुछ समय के लिए बादल भी छाए रहेंगे, एक-दो जगह बिजली चमकने के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे में पश्चिम चंपारण, मधुबनी व सीतामढ़ी में हल्की बारिश दर्ज की गई है, वहीं सुपौल, मुंगेर, बांका और दरभंगा में भी बूंदाबांदी देखने को मिली। सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में सबसे ज्यादा 50.5 मिमी बारिश, वहीं पटना के नौबतपुर में सबसे कम 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।