Pappu Yadav Target PM Modi: बिहार के पूर्णिया सांसद से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बांग्लादेश संकट पर बोलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल पप्पू यादव ने कहा है कि “यहां आपको मुसलमानों, एससी, एसटी से इतनी नफरत है तो शेख हसीना से इतना प्यार क्यों है? मुझे लगता है कि सरकार ने हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए हैं, आपको पीएम मोदी से पूछना चाहिए कि उन्हें सिर्फ बांग्लादेश से इतना प्यार क्यों है?”
पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “बांग्लादेश में तख़्तापलट भारत का नुकसान, देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे ज़िम्मेदारी समझे, सिर्फ वोट की राजनीति नहीं दिल बड़ा कर दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखाए. जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 में पूरी दुनिया को दिखाया था”
इससे एक दिन पहले ही पप्पू यादव ने बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर कहा था कि “देश की सरकार को हिम्मत के साथ बांग्लादेश मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, भारत को दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखानी चाहिए।”
बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना ने अपने पुराने मित्र देश भारत की शरण ली, उनका विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा। हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात भी की, वो ब्रिटेन या फिनलैंड जाना चाहती हैं। भारत सरकार ने उन्हें सुरक्षित दूसरे देश भेजने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास भी किया, वहीं बांग्लादेश में अभी भी सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें भारत लाने की कोशिश की जा रही है।