पटना। राजधानी में छात्र संगठन AISF ने जोरदार प्रदर्शन किया। विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कारगिल चौक पर ही रोक दिया, इसके विरोध में छात्र बीच सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। नीट यूजी और NTA को खारिज करने, केजी से पीजी मुफ्त शिक्षा कानून को जमीनी स्तर पर लागू करने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, प्रश्न पत्र लीक और-रोजगार की मांग को लेकर AISF बीएन कॉलेज से विधान सभा तक अपना विरोध मार्च निकला था।
एआईएसएफ का कहना है कि डबल इंजन की सरकार लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक करा रही है, अभी हाल ही में नीट और नेट का प्रश्न पत्र लीक हो गया। पेपर लीक को सरकार मानने से इनकार कर रही है, जबकि बिहार से गिरफ्तार सरगना ने कबूल कर लिया है कि परीक्षा के 24 घंटे पहले प्रश्न पत्र उनके पास आ गया था, इसी तर्ज पर बीपीएससी शिक्षक बहाली की परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।
इधर इस AISF के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर सिटी एसपी चंद्र प्रकाश, एसडीपीओ-2 और मजिस्ट्रेट ने छात्रों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म करावा दिया है। AISF के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम के सचिव, जिलाधिकारी से मुलाकात कर और अपनी मांग पत्र सौंपेंगे।