Sunil Kumar Singh: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करना लालू प्रसाद के करीबी और राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को भारी पड़ गया। दरअसल सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा पर ये कार्रवाई हुई है, विधानसभा के सभापति अवधेश कुमार नारायण सिंह ने इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास कर दिया।
सुनील कुमार सिंह पर सीएम नीतीश कुमार को लेकर मिमिक्री करने का लगा आरोप था, इसी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनील सिंह और कारी सोहेब को दोषी पाया गया और आज सुनील की सदस्यता रद्द कर दी गई और कारी सोहेब को अगले सत्र तक निलंबित कर दिया गया। इधर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता खत्म होने के सवाल पर राबड़ी देवी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हुई है, नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं लेकिन बिहार की जनता के लिए आवाज उठाइये तो आप पर कार्रवाई होगी। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि ‘बिहार में सिर्फ नालंदा जिला के लोगों को सरकारी नौकरी मिल रही है, आम जनता को कोई नहीं पूछ रहा है।’
13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव पर सुनील सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सीएम का मजाक उड़ाया था। इस मामले में जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने आचार समिति में शिकायत की थी, जिसके बाद विधान परिषद की आचार समिति को जांच सौंपी गई थी।