Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी नेता और जेडीयू एमएलसी श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘क्या नेता का बेटा ही नेता बनेगा?’ इसके अलावा श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने अपने बयान के जरिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, जगदानंद सिंह और लायम सिंह यादव पर भी हमला बोला। दरअसल श्री भगवान सिंह कुशवाहा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात की।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, उन्होंने कहा कि ‘बिहार में नीतीश सरकार समाज के हर वर्ग के लिए लोगों के अनुरूप योजना बनाकर टोला सेवक, विकास मित्र जैसे पदों का सृजन कर रोजगार का अवसर दे रही हैं। जातिगत आधार पर सर्वेक्षण पूरा कर सभी वर्ग के लोगों के लिए गरीबी रेखा का मूल्यांकन करते हुए उन्हें लाभ देने के लिए पार्टी गंभीर है।’
श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने समाजवाद को लेकर कहा कि नीतीश कुमार परिवारवाद के विरोधी हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह और जगदानंद सिंह जैसे लोग देश के सुपर समाजवादी लोग हैं। नीतीश कुमार की हुकूमत में राजतंत्र नहीं प्रजातंत्र है, क्या नेता का बेटा ही नेता बनेगा? एक गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री और मंत्री बन सकता है? इन सब के अलावा जब श्री भगवान सिंह कुशवाहा से टोला सेवक एवं विकास मित्र के धरातल पर काम नहीं करने के बात पूछी गई तो उन्होंने इस पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि “पत्रकार आप लोग हैं, खबर बनाइए, उन पर सरकार संज्ञान लेगी।”