Prashant Kishor On Bihar Alcohol Ban: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति विशलेषक प्रशांत किशोर भी दावा ठोकेंगे, उनका संगठन जन सुराज राजनीतिक पार्टी के तौर पर चुनाव में एंट्री करने को तैयार है। फिलहाल इसके लिए प्रशांत ने अब सियासी बिसात बिछाने शुरू कर दी है, कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रशांत नीतीश कुमार समेत अन्य पार्टियों के लिए मुसीबत खड़ी करने नया चुनावी फंडा अपना सकते हैं। है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर बिहार से शराबबंदी को खत्म कर दूंगा। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी जी का जिक्र कर नया दावा भी ठोक दिया।
राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि ‘शराबबंदी से किसी भी राज्य को कोई फायदा नहीं हुआ है, राज्य का मानव सभ्यता का विकास हुआ हो, इसका कोई प्रमाण नहीं है। अलग-अलग समय कालखंड में सरकारों में शराबबंदी के प्रयास किए। यहां तक कि अमेरिका में भी शराबबंदी की गई। इस बात के सबूत हैं कि शराबबंदी से कोई फायदा नहीं है, बल्कि इससे नुकसान है। बिहार में शराबबंदी की वजह से हर साल 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है, क्योंकि ये पैसा शराब माफियाओं को भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की जेब में जा रहा है। अगर मेरी सरकार बनती है तो वह एक घंटे के भीतर शराबबंदी को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। अभी बिहार में माफिया के जरिए शराब की होम डिलीवरी हो रही है।’
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “नीतीश कुमार और उनके चेले-चपाटे बताते हैं कि महात्मा गांधी ने शराबबंदी की बात की थी, मैं उन लोगों से कह रहा हूं कि गांधी जी ने अगर कहीं कहा है कि सरकार को कानून बनाकर शराबबंदी लागू करना चाहिए। यह वाक्य मुझे दिखाइए, यह उनके शब्द सुनाइए, फिर मैं बिल्कुल नीतीश कुमार के चरण छूकर माफी मांगने को तैयार हूं। गांधी जी ने आज तक कहीं जीवन में ये नहीं कहा कि सरकार को कानून बनाकर शराबबंदी लागू करना चाहिए।”
जनसुराज के मुखिया ने कहा कि “गांधी जी ने शराबबंदी को एक सोशल एक्सपर्ट के तौर पर देखा कि समाज को जगाइए और बताइए कि इससे क्या खामियां हैं। ये तो ऐसे हुआ कि गांधी जी ने तो ये भी कहा था कि शाकाहारी होने के बड़े फायदे हैं। इसका मतलब ये थोड़े हुआ कि सरकार कल नियम बना दे कि जो भी मांसाहारी है, उसको जेल में डाला जाएगा। गांधी जी की बातों को लोगों ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है।”