Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने एससी/एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं करने के केंद्र सरकार के निर्णय को साहसिक कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान करने का कोई विचार नहीं है।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह साफ़ कर दिया गया है कि एससी और एसटी के लिए आरक्षण प्रणाली में “क्रीमी लेयर” का प्रावधान नहीं है। केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के मुताबिक ही आरक्षण का प्रावधान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के हाल में आए आदेश पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण के प्रावधानों के संबंध में दिए गए सुझावों पर भी विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री का स्पष्ट मत है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बावजूद एससी/एसटी के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
चौधरी ने कहा कि विपक्ष के भ्रम और अफवाह फैलाने, आरक्षण खत्म करने के नैरेटिव गढ़ने के बावजूद एनडीए की सरकार बाबा साहब के संविधान के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है। इसीलिए केंद्रीय मंत्रिमंडल का एकमत राय है कि संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर के प्रावधान को सरकार लागू नहीं करेगी।