पटना, नालंदा, जहानाबाद, बेतिया, बेगूसराय, अररिया और मुजफ्फरपुर में आज तेज बारिश हुई है। राजधानी में बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। नगर निगम निचले इलाकों से पानी हटाने में जुटा है। जहानाबाद में लगातार बारिश से NH-83 झील में तब्दील हो चुका है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। जहानाबाद में आज आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। बक्सर में तेज बारिश से स्टेट हाई-वे धंस गया है। इधर, वैशाली में ठनका गिरने से दो महिला की मौत हुई है। मृतकों की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर कुशाहि गांव निवासी रीता देवी और दूसरी गौरौल थाना क्षेत्र के विशुनपुर अररा पंचायत निवासी लालो देवी के रूप में हुई है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 36 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है। मुजफ्फरपुर, सीवान, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर में ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा गोपालगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
समस्तीपुर शहर के विवेक विहार मोहल्ले में नाले के टूटे स्लैब में शुक्रवार दोपहर एक स्कूली बच्ची डूबने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्ची को डूबने से बचाया। जहानाबाद में लगातार बारिश से NH-83 झील में तब्दील हो गया है। पटना समेत कई जिलों में 6 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक रेखा उत्तर-पूर्व राजस्थान से बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है।