Bihar Rajya Sabha by Election: बिहार में खाली पड़ी राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। दरअसल दो सीटें राजद की मीसा भारती और बीजेपी के विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव 2024 के जीतने के बाद खाली हुई थीं, फिलहाल चुनाव आयोग ने बुधवार ने इन सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा की।
मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव जीतीं है, वहीं बीजेपी के विवेक ठाकुर नवादा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 अगस्त को नामांकनों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू होगी।
मीसा भारती और विवेक ठाकुर दोनों ही राज्यसभा सांसद थे। मीसा भारती का कार्यकाल 7 जुलाई 2028 तक और विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक था। हालांकि, दोनों ने ही 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। राज्यसभा उप चुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का सांसद बनना तय है। बीजेपी पहले ही घोषित कर चुकी है कि वह उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी। अब दूसरी सीट जेडीयू के कोटे में जाएगी या बीजेपी उसे भी अपने पास रखेगी, ये अभी तय नहीं है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस सीट से चिराग के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को राज्यसभा भेज सकती है।