बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2024: बीएसईबी की ओर से आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (बिहार एसटीईटी 2024) का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। चर्चा है कि 10 अगस्त या उससे पहले रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, जिसे अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से चेक कर सकते हैं।
दरअसल बीएसईबी की ओर से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (बिहार एसटीईटी 2024) का पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई तक और पेपर 2 का आयोजन 11 जून से 20 जून तक किया गया था। इस परीक्षा में कुल 3 लाख 59 हजार 489 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिन्हें अब अपना परिणाम जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसईबी जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।
ऐसे चेक करें बिहार एसटीईटी का रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल (एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड) दर्ज करें।
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
बिहार एसटीईटी एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए कटऑफ की बताए गए हैं। जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 50 फीसदी, ओबीसी के लिए 42.50 फीसदी, एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थी के लिए 40 फीसदी और बीसी के लिए 45.50% रखा किया गया है। निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता लाइफटाइम के लिए होगी। इसके अलावा अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़े अधिक अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।