Bihar Niyojit Teacher: बिहार के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के ट्रांसफर कैसे होगा, इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी है। दरअसल शुक्रवार को विधान परिषद में जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने कहा कि सक्षमता पास शिक्षकों का ट्रांसफर मानवता के आधार पर विचार किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट 10 अगस्त तक मिल जाएगी। उन्होंने ये भी कहा है कि पति-पत्नी, दिव्यांग और महिला शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
सुनील कुमार ने कहा कि जब रिपोर्ट आ जाएगी, उसी के बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी। प्राथमिकता की आवश्यकता के अनुसार पुनर्विचार भी किया जाएगा। सुनील कुमार जब नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे, तभी जदयू के संजीव कुमार सिंह और भाकपा के संजय कुमार सिंह ने सरकार से शिक्षकों को सुविधा के अनुसार स्थानांतरित करने का आग्रह किया।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि अन्य शिक्षकों को भी उनकी सुविधा के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा। पदस्थापन में पुनर्विचार करके समाधान निकाला जाएगा। इसके अलावा सुनील कुमार ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत होकर बच्चों को पढ़ाएं, बिहार सरकार अधिसंख्य शिक्षकों की कठिनाइयां दूर करेगी।